जमशेदपुर: कोरोना के मद्देनदर प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा के बावजूद जमशेदपुर में लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा हैं. हर दिन की तरह लोग घरों से निकल रहे है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लोगों को रोककर इस सबंध में बता रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है.
शहर के सभी प्रमुख जगहों पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर बिष्टुपुर के साकची गोल चक्कर और मानगो गोल चक्कर के पास लोग अपने वाहन से आते जाते दिख रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस लोगों को वापस घर भी भेज रही है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोगों से अपील, कहा- अभी सावधानी और संयम बरतने का है समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बीते 22 मार्च को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया था. जमशेदपुर में भी इसका असर देखा गया. वहीं, कोरोना वायरस बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉक डाउन लागू किया गया है. इंडियन मेडिकल रिसर्च एसोसिएशन के मुताबिक कोविड-19 के 415 मामलों की पुष्टि हुई है.