जमशेदपुर: पिछले दिनों दलगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. दो दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से 40 संदिग्ध मरीजों में 10 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का इलाज टीएमएच अस्पताल में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: जमशेदपुर में डेंगू के डंक से 141 लोग बीमार, 10 मरीज अस्पताल में भर्ती, डेंगू सस्पेक्टेड दो लोगों की मौत
पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन जुझार मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. सभी का इलाज टीएमएच अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिरसानगर क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोग डेंगू से संक्रमित मिले हैं. जबकि मानगो, बिष्टुपुर, कदमा, जुगसलाई और सोनारी में भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला के सभी अस्पताल से मांगी जा रही है.
सिविल सर्जन ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए आम जनता को जागरूक होने की जरूरत है. अपलोग अपने घर में पानी को न जमा होने दें, इसके साथ ही कूलर का पानी हमेशा बदलते रहें. जमे पानी में ही मच्छर पैदा होते हैं, जिससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है. अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो, तुरंत ही नजदीकी असप्ताल में जांच कराएं. अपने मन मुताबिक दवा का सेवन न करें.
बदलते मौसम में पूर्वी सिंहभूम जिला के अलग-अलग क्षेत्र से 40 मरीज चिन्हित किये गए थे. जिनमें 10 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए हैं. जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश इसका मुख्य कारण है. जिससे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.