जमशेदपुरः जिले में जमशेदपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली 6 बच्चों की मां समाज की पुरानी परंपरा के कारण न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने बताया है कि उसके पति उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया है, जबकि मामला न्यायालय में है. मुझे घर में रहने नहीं दे रहा है.
जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी बस्ती में रहने वाली शाहिना परवीन अपने सुसराल वालों से पीड़ित होकर न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची. मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता शाहिना परवीन ने बताया है कि 12 साल पहले परवेज ने उससे शादी की है उसके 6 बच्चे हैं.
शाहिना बताती है के उसके मां बाप नहीं है. उसका पति अब दूसरा शादी करना चाहता है और आये दिन उसके साथ अब मारपीट करता है. एक दिन उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर मुझे घर से निकाल दिया.
स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की है. महिला थाना भी गई कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी के कई घरों में भरा बारिश का पानी, नगर निगम की खुली पोल
पीड़िता ने बताया है कि तीन तलाक खत्म हो चुका है लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं है. उसका कहना है अब 6 बच्चों को लेकर हम कहां जाएंगे.
उसने बताया है कि पुलिस प्रशासन से यह गुहार लगाने आई है कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता है मुझे घर में रहने दिया जाए.