जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिलों में अलग-अलग जगह में टावर लगाने का काम करने वाले 25 से ज्यादा टेक्नीशियन ने अपने कंपनी प्रबंधन की शिकायत डीसी से की है. इसके साथ ही कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
टेक्नीशियन ने की डीसी से शिकायत
शिकायत पत्र में कहा गया है कि हरियाणा की कंपनी अमेरिकन टावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में कोल्हान में 25 से 30 टेक्नीशियन है, जो बीते दस वर्षों से कार्य कर रहे हैं. साल दर साल इस कंपनी ने ठेकेदारों की तरफ से निविदा में कार्य लेकर यहां के टेक्नीशियन लोको 24 घंटे काम कराया जा रहा है. वर्तमान में बीते 2 सालों से हम सभी टेक्नीशियन को एकलव्य इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ठेकेदारों की ओर से कार्य लिया जा रहा है. 8 घंटा काम के बदले न्यूनतम मजदूरी 488 रुपये की जगह 273 रुपये प्रतिदिन की दर से कंपनी की तरफ से भुगतान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: भारतीय जनता महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च, महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल
श्रम अधीक्षक से भी की जा चुकी है शिकायत
वहीं, फील्ड वर्क के नाम पर मात्र 250 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है. यही नहीं कंपनी की तरफ से ईएसआई पीएफ नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर 1 साल पहले भी शिकायत श्रम अधीक्षक से की गई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए ज्ञापन के माध्यम से जिले के उपायुक्त से आग्रह है कि वह इस मामले को गंभीरता पूर्वक देखें और सभी टेक्नीशियन ओं को न्याय दिलाएं.