जमशेदपुर: टाटा स्टील के संस्थापक जमशेद जी नसरवान जी टाटा की 181वीं जयंती पर बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई में तीन दिवसीय तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. टेक एक्स 2020 के नाम से लगी इस प्रदर्शनी का उद्धाटन मंगलवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. प्रदर्शनी में करीब 66 मॉडल अलग-अलग तरह के दर्शाए गए हैं. इन एक्जीविशन के आयोजन से युवा इंजीनियरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिला है.
इस सबंध में एसएनटीआई के अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि एसएनटीआई की ओर से पिछले 12 सालों से इस तरह का प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य टाटा ग्रुप में अलग-अलग जगहों पर कार्य करने वाले युवाओं को उनकी उर्जा दिखाने का मौका देना है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से टाटा समूह में काम कर रहे कर्मियों के बच्चों को भी एक मंच मिलता है, जहां वे अपनी हुनर और उर्जा को प्रदर्शित करते हैं.
और पढ़ें- नगर निगम के नगर निवेशक शाखाओं की समीक्षा, हटाए गए रांची नगर निगम के नगर निवेशक
बता दें कि टेक एक्स 2020 के उद्धाटन करने पहुंचे टाटा संस के एमडी टीवी नरेंद्रन ने एक्जीविशन का अवलोकन किया. इस दौरान वे कई स्टॉलों पर लगाए गए प्रदर्शनी को देखा और लोगों की ओर से किए गए बेहतर कार्य की तारीफ भी की. इस प्रदर्शनी का आयोजन आम लोगों के लिए 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक खुला रहेगा. जिसका समय सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक रहेगी.