जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ने बादाम पहाड़, बहलदा और टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही बादाम पहाड़ से तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे में ड्यूटी के दौरान बेहतर और साहसिक काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान
साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बादाम पहाड़, बहाल्दा और टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. यहां उन्होंने बादाम पहाड़ बहाल्दा में रेलवे के विकास कार्य का जायजा लिया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. देर शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान साहसिक कदम उठाकर दो यात्रियों की जान बचाने वाली की दो महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है.
बता दें कि पिछले दिनों चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल लाइन पर गिरने वाले यात्री की आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने जान बचाई थी. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र में पड़ने वाले रायरंगपुर स्टेशन और बादाम पहाड़ को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बादाम पहाड़ से तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सेफ्टी को लेकर रेलवे पूरी तरह से अलर्ट है, कोई घटना दुर्घटना ना हो इसे लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान काम मे लापरवाही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी में बेहतर साहसिक काम करने वाले की मॉनिटरिंग की जा रही है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.