जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःपानी की लाइन काटने के एतराज पर युवक ने जेई को पीटा, आरोपी के खिलाफ जुगसलाई थाने में केस
आरपीएफ ने बताया कि 16 मई को प्लेटफॉर्म नंबर-एक से बिहार का रहने वाले एक यात्री कू लैपटॉप चोरी हो गई, जिसकी लिखित शिकायत यात्री ने की थी. इस शिकायत के आलोग में आरपीएफ की टीम ने सीसेवटीवी फुटेज देखा और चोर की पहचान की गई. इसके बाद जुगसलाई में छापेमार कर पिंटू प्रसाद सोनी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पिंटू से पूछताछ की गई, तो बताया कि लैपटॉप रोहित सिंह के पास गिरवी रखा है. चोर के निशानदेही पर बिष्टुपुर में पान दुकान चलाने वाले रोहित सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी के लैपटॉप बरामद की गई है. आरपीएफ ने बताया की दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.