ETV Bharat / state

2 फरवरी से टाटा से मेमू पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन, रेलवे ने दी हरी झंडी - टाटा से मेमू पैसेंजर ट्रेन

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 10 माह बाद मेमू पैसेंजर और खड़गपुर लोकल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 2 फरवरी से होगा.

tata to memu passenger train
साउथ ईस्टर्न रेलवे
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:06 PM IST

जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से मेमू पैसेंजर के समेत डिवीजन में कुल सात ट्रेन के परिचालन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद टाटानगर में ट्रेन संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है.


सात पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 10 माह बाद मेमू पैसेंजर और एक खड़गपुर लोकल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटा खड़कपुर पैसेंजर टाटा चक्रधरपुर और टाटा बड़बिल ट्रेन को 2 फरवरी से चलाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. टाटानगर स्टेशन समेत चक्रधरपुर डिवीजन में सात पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी है.

  • टाटा बड़बिल टाटा मेमू
  • टाटा चक्रधरपुर टाटा मेमू
  • खड़गपुर टाटा खड़गपुर
  • सीकेपी गोमो सीकेपी मेमू
  • सीकेपी राउरकेला सीकेपी
  • राउरकेला सीकेपी राउरकेला
  • वीरमित्रापुर बरसुवा वीरमित्रापुर

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल

पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का यह है समय
टाटा बड़बिल प्रतिदिन टाटानगर से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. टाटा खड़गपुर प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर टाटा से रवाना होगी. वहीं टाटा चक्रधरपुर पैसेंजर प्रतिदिन शाम 7 बजे टाटा से रवाना होगी.

जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से मेमू पैसेंजर के समेत डिवीजन में कुल सात ट्रेन के परिचालन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद टाटानगर में ट्रेन संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है.


सात पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 10 माह बाद मेमू पैसेंजर और एक खड़गपुर लोकल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटा खड़कपुर पैसेंजर टाटा चक्रधरपुर और टाटा बड़बिल ट्रेन को 2 फरवरी से चलाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. टाटानगर स्टेशन समेत चक्रधरपुर डिवीजन में सात पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी है.

  • टाटा बड़बिल टाटा मेमू
  • टाटा चक्रधरपुर टाटा मेमू
  • खड़गपुर टाटा खड़गपुर
  • सीकेपी गोमो सीकेपी मेमू
  • सीकेपी राउरकेला सीकेपी
  • राउरकेला सीकेपी राउरकेला
  • वीरमित्रापुर बरसुवा वीरमित्रापुर

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल

पैसेंजर ट्रेन के परिचालन का यह है समय
टाटा बड़बिल प्रतिदिन टाटानगर से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. टाटा खड़गपुर प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर टाटा से रवाना होगी. वहीं टाटा चक्रधरपुर पैसेंजर प्रतिदिन शाम 7 बजे टाटा से रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.