जमशेदपुरः इस्पात कंपनी टाटा स्टील में प्रबंधन और यूनियन के बीच रोजगार को लेकर एक समझौता हुआ है. इसके तहत प्रबंधन की ओर से टाटा स्टील में 5 सौ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. टाटा स्टील कंपनी की टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के रजिस्टर्ड मैट्रिक पास बच्चों की बहाली की जाएगी. इसके लिए 18 से 42 वर्ष तक का उम्र सीमा तय की गई है. भर्ती होने के लिए अंग्रेजी का भी ज्ञान जरूरी होगा. साथ ही इंप्लाई और एक्स इंप्लाई को मेडिकल सेवा फ्री में दी जाएगी. इसके अलावा दवा के साथ कई अन्य सुविधाओं में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 JCB में लगाई आग
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि टाटा स्टील कंपनी में नई बहाली को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच लगातार वार्ता हो रही थी. इसके तहत बुधवार को टाटा स्टील के वीपी एचआरएम और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें यह समझौता हुआ कि टाटा स्टील के इंप्लाई और एक्स इंप्लाई के 500 बच्चों की निबंधित बहाली होगी. इसके तहत पहले साल में 175, दूसरे साल में 175 और तीसरे साल में 150 युवाओं की निबंधित बहाली होगी.
2021 में शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया
आर रवि प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में लिखित परीक्षा के अलावा मेडिकल टेस्ट भी होगा. एक साल की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सरकार की ओर से 8778 रुपये के करीब निर्धारित भत्ता मिलेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में देश में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में टाटा स्टील अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यूनियन के साथ समझौता कर 500 लोगों को निबंधन पर बहाली कर रही है. इसके लिए कंपनी सिर्फ मैट्रिक पास किए हुए युवा को रोजगार देगी. उन्होंने बताया है कि इसके लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा.