जमशेदपुरः टाटा स्टील के प्लांट में कार्यरत राजेश कुमार को काम में लापरवाही की वजह से प्रबंधन ने 3 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. राजेश कुमार टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह के पुत्र हैं. सूत्रों के अनुसार राजेश को इसके पूर्व भी प्रबंधन की ओर से कई बार काम में लापरवाही बरतने को लेकर मौखिक तौर पर समझाया जा चुका है. बावजूद इसके कंपनी एथिक्स के अनुसार राजेश काम में लापरवाही बरत रहे थे. जिस वजह से प्रबंधन ने उनके खिलाफ यह कड़ा फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- अपराधी भानू माझी तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, हथियार बरामद
कंपनी प्रबंधन का कड़ा फैसला
राजेश कोक प्लांट में फोरमैन पद पर कार्यरत है और यूनियन में कमिटी मेंबर भी रह चुके हैं, साथ ही यूनियन में उनकी अच्छी पकड़ है. राजेश के खिलाफ प्रबंधन के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. प्रबंधन ने इस तरह की कार्रवाई कर अपना रुख साफ कर दिया है कि रूल्स और एथिक्स के खिलाफ काम करने वाले हर किसी के ऊपर कंपनी ऐसी ही करवाई करेगी. जानकारी के अनुसार काम में लापरवाही को लेकर कोक प्लांट के एक अन्य कर्म के खिलाफ भी जांच चल रही है. सत्यता पाए जाने के बाद उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी.