जमशेदपुर: टाटा स्टील ने दक्षिण पूर्व रेलवे से 22-22 कोच के दो रैक की मांग की है. बकायदा इसके लिए आवेदन भी दिया गया है और उनके आवेदन को हेड क्वॉटर को बढा दिया गया है. हालांकि रेलवे ने इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें-पलामू में मिले 7 नए कोरोना मरीज, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन
कर्मचारियों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
माना जा रहा है कि अगर लॉकडाउन जारी रहता है तो टाटा स्टील का उत्पादन प्रभावित न हो, इसे देखते हुए टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर सकता है. इस संबंध में टाटानगर के एरिया मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि टाटा स्टील की ओर से 22-22 कोच के दो रैक के लिए आवेदन आए हैं और उनके आवेदन को आगे बढ़ा दिया गया है. इसमें जो भी निर्णय लेना है वो मुख्यालय को लेना है.