जमशेदपुरः आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे झारखंड में जश्न का माहौल है. जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में लौहनगरी में स्थापित बड़ी स्टील कंपनी, टाटा स्टील कंपनी परिसर में कंपनी के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्र (Tata Steel Company MD TV Narendran) ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि देश आजादी के साथ-साथ 75 वर्ष में कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के मार्ग पर चल कर विश्व में अपनी पहचान बनाई है.
इसे भी पढ़ें- 40000 रुपये तक की जॉब में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलेगाः सीएम हेमंत सोरेन
जमशेडपुर में स्थापित 100 साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी परिसर में टाटा स्टील के सीईओ एमडी टीवी नरेंद्र ने झंडोत्तोलन (MD TV Narendran hoisted Tricolor) किया. इस दौरान टाटा स्टील के वीपीसीएस के अलावा टाटा स्टील के अधिकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और कमिटी मेंबर्स मौजूद रहे. अपने संबोधन में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्र ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव में सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. उन्होंने कहा है कि आजादी के 75 साल में देश कई चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. यही वजह है कि आज विश्व के मानचित्र में भारत की अपनी एक अलग पहचान बन रही है. नयी तकनीकी के साथ-साथ विज्ञान और अन्य क्षेत्र में देश काफी आगे निकल रहा हैं. ऐसे में अभी और भी संभावनाएं हैं जो आने वाले दिनों में पूरा होगा. इसके लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी.
वहीं उन्होंने कहा कि टाटा स्टील आजादी के पूर्व से ही चुनौतियों का सामना करते हुए विकास कार्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है. टाटा स्टील सदैव से ही देश हित के लिए काम करते रही है और देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही है. देश के आजादी के 75वें वर्षगांठ में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं आजादी के इस पर्व में 15 अगस्त के दिन पूरे देश भर में उत्साह का माहौल (Independence Day in Jamshedpur) है. इसी कड़ी में देश में इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील कंपनी परिसर में झंडोतोलन करने के बाद एमडी ने परेड की सलामी ली.