जमशेदपुरः देश के प्रमुख संस्थान में से एक टाटा स्टील ने बड़ी ख्याति अर्जित की है. टाटा स्टील को बहुमूल्य मेटल व माइनिंग ब्रांड घोषित किया गया है. वैश्विक संस्था ‘ब्रांड फाइनांस’ ने अपने वार्षिक ‘इंडिया 100 2020’ रिपोर्ट में टाटा स्टील को भारत का सबसे बहुमूल्य मेटल व माइनिंग ब्रांड (मोस्ट वैल्यूएबल मेटल ऐंड माइनिंग ब्रांड) के रूप में शुमार किया है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे बड़े स्टील निर्माता का ब्रांड वैल्यू 1.348 बिलियन डॉलर है जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. इसी वर्ष मार्च में जारी ब्रांड फाइनांस की एक अन्य रिपोर्ट में टाटा स्टील को टॉप 25 ग्लोबल ब्रांड इन माइनिंग, आयरन ऐडं स्टील’ की सूची में 14वां रैंक दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 41 नए मामले, 137 मरीज हुए ठीक, मरीजों की संख्या हुई 1961
ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी में विश्व की अग्रणी व स्वतंत्र संस्था ब्रांड फाइनांस के अनुसार, ब्रांड मूल्यांकन के तहत एक ब्रांडेड बिजनेस वैल्यूएशन किया गया. बाजार निवेश, ब्रांड ट्रैकिंग डेटा और स्टॉक होल्डर व्यवहार के बीच की कड़ी को समझने के लिए पूरे ब्रांड वैल्यू चेन का मूल्यांकन किया गया. हर वर्ष ब्रांड फाइनांस विश्व के सबसे बड़े पांच हजार ब्रांडों का मूल्यांकन करती है.