जमशेदपुर: देश की जानी-मानी कंपनी टाटा मोटर्स में शनिवार को ब्लॉक क्लोजर होगा. इससे पहले 14, 15 और 26 फरवरी को भी कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर लिया था.
टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर होने से मजदूरों को इसकी चिंता सताने लगी है. कंपनी के उत्पादन में आई गिरावट के कारण ब्लॉक क्लोजर किया जा रहा है, जिससे टाटा मोटर्स में कार्यरत सैंकड़ों अस्थाई कर्मियों को कुछ दिनों के लिए बैठा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड बोर्ड की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा खत्म, अब रिजल्ट का इंतजार
कंपनी के अंदर किए जाएंगे मेंटेनेंस कार्य
कंपनी में कम गाड़ी बनने की वजह से चेसिस बुकिंग की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. लौहनगरी और कांड्रा रोड समेत औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा चहलकदमी में कमी देखी जा रही है. सालों बाद ऐसी स्थिति का सामना मजदूर से लेकर कंपनियां करने वाली हैं. अधिकारियों की मानें तो ब्लॉक क्लोजर के समय कंपनी के अंदर मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे.