ETV Bharat / state

टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर के बाद लौटे कामगार, चेहरे पर मुस्कान की झलक

भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर जारी है. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. इसे लेकर जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में अगस्त महीने में 3 बार ब्लोक क्लोजर किया जा चुका है. हालांकि दोबारा काम शुरू होने से कामगार काफी खुश नजर आ रहे हैं.

टाटा मोटर्स के कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:23 PM IST

जमशेदपुरः देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. इसके बाद औद्योगिक नगर, लौहनगरी में अगस्त महीने में टाटा मोटर्स ने 3 बार ब्लॉक क्लोजर किया गया था. बाजार के मौजूदा हालात को लेकर उत्पादन बंद कर दी गई थी. टाटा मोटर्स में सोमवार से कामगारों ने काम शुरू किया. काम शुरू करने के साथ ही कामगारों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.

देखें पूरी खबर

मंदी की मार झेल रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने 15 अगस्त से 18 अगस्त तक उत्पादन बंद किया था. लगातार 4 दिनों की बंदी के बाद कंपनी दोबारा 19 अगस्त को खोली गई. ब्लॉक क्लोजर से आने के बाद कामगारों में खुशी है. कामगारों ने बताया ब्लॉक क्लोजर होने के बाद मन दुखी हो गया है. कंपनी की परिस्थिति के मुताबिक और आर्थिक मंदी के कारण ब्लॉक क्लोजर जैसी समस्या होती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में दो हाई प्रोफाइल मामला, लेकिन नहीं दर्ज हुआ थाने में केस

ब्लॉक क्लोजर होने से अस्थायी कामगारों और स्थायी कामगारों दोनों को समस्या हो रही थी. एक महीने में 700 से ज्यादा गाड़ियां बनाई जाती थी. लेकिन इस महीने कम गाड़ियां बनाई गई हैं. अस्थायी तौर पर काम कर रहे मजदूरों को ब्लॉक क्लोजर में बारी-बारी से काम पर लगाया गया है.

टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर खत्म होने के बाद कामगारों के जीवन में फिर से खुशियां लौट आई है. जरूरत है सरकार इस आर्थिक मंदी से निपटने के लिए किसी नए रास्ते की तलाश करे.

जमशेदपुरः देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. इसके बाद औद्योगिक नगर, लौहनगरी में अगस्त महीने में टाटा मोटर्स ने 3 बार ब्लॉक क्लोजर किया गया था. बाजार के मौजूदा हालात को लेकर उत्पादन बंद कर दी गई थी. टाटा मोटर्स में सोमवार से कामगारों ने काम शुरू किया. काम शुरू करने के साथ ही कामगारों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.

देखें पूरी खबर

मंदी की मार झेल रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने 15 अगस्त से 18 अगस्त तक उत्पादन बंद किया था. लगातार 4 दिनों की बंदी के बाद कंपनी दोबारा 19 अगस्त को खोली गई. ब्लॉक क्लोजर से आने के बाद कामगारों में खुशी है. कामगारों ने बताया ब्लॉक क्लोजर होने के बाद मन दुखी हो गया है. कंपनी की परिस्थिति के मुताबिक और आर्थिक मंदी के कारण ब्लॉक क्लोजर जैसी समस्या होती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में दो हाई प्रोफाइल मामला, लेकिन नहीं दर्ज हुआ थाने में केस

ब्लॉक क्लोजर होने से अस्थायी कामगारों और स्थायी कामगारों दोनों को समस्या हो रही थी. एक महीने में 700 से ज्यादा गाड़ियां बनाई जाती थी. लेकिन इस महीने कम गाड़ियां बनाई गई हैं. अस्थायी तौर पर काम कर रहे मजदूरों को ब्लॉक क्लोजर में बारी-बारी से काम पर लगाया गया है.

टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर खत्म होने के बाद कामगारों के जीवन में फिर से खुशियां लौट आई है. जरूरत है सरकार इस आर्थिक मंदी से निपटने के लिए किसी नए रास्ते की तलाश करे.

Intro:एंकर--देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी की मार के बाद औद्योगिक नगर लौहनगरी में अगस्त महीने में टाटा मोटर्स ने तीन बार ब्लॉक क्लोज़र किया था. बाज़ार के मौजूदा हालात को लेकर उत्पादन बंद कर दी गई थी.टाटा मोटर्स में सोमवार से कामगारों ने काम शुरू किया.काम शुरू करने के साथ ही कामगारों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.देखिए यह रिपोर्ट।


Body:वीओ1--मंदी की मार झेल रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश की दिग्गज कम्पनी टाटा मोटर्स कंपनी 15 अगस्त से 18 अगस्त तक बंद रही थी.लगातार चार दिनों की बंदी के बाद कम्पनी पुनः 19 अगस्त को खोली गई.बकॉक क्लोज़र के बाद से कामगारों में खुशी है.कामगारों ने बताया ब्लॉक क्लोज़र के बाद से मन दुखी हो जाता है.कंपनी के परिस्थिति के मुताबिक और आर्थिक मंदी के कारण ब्लॉक क्लोज़र जैसी समस्या होती है.आज सुबह में सभी के चेहरे पर मुस्कान थी.
बाइट-- हरदीप सिंह सैनी (टाटा मोटर्स कर्मचारी)
वीओ2--ब्लॉक क्लोज़र होने से अस्थायी कामगारों और स्थायी कामगारों दोनों को समस्या हो रही थी.एक महीने में सात सौ से ज्यादा गाड़ियाँ बनाई जाती थी.पर इस महीने कम गाड़ियाँ बनाई गई हैं.अस्थायी तौर पर काम कर रहे मजदूरों को ब्लॉक क्लोज़र में बारी-बारी से काम पर लगाया गया है.
बाइट--बी०के शर्मा((टाटा मोटर्स कर्मचारी)
बाइट--एस० एन० सिंह((टाटा मोटर्स कर्मचारी)


Conclusion:टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर खत्म होने के बाद कामगारों के जीवन में फ़िर से खुशियाँ लौट आई हैं.जरूरत है सरकार को इस आर्थिक मंदी से निपटने के लिए किसी नए रास्ते की तलाश करे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.