ETV Bharat / state

11 जून को टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट, रेलवे ने जारी की अधिसूचना - etv news

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल मे विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

train cancelled from tatanagar
train cancelled from tatanagar
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:44 AM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 1 के 5वें लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचलन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं टाटानागर से हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों का परिचलन भी रद्द किया गया है, जिसमें टाटा से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके कारण हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 जून को होगा ट्रायल रन, छह घंटे में पटना से रांची पहुंचेगी ट्रेन, देखें रूट और शिड्यूल

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10जून 2023 को रद्द रहेगी.
  2. 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 12जून 2023 को रद्द रहेगी.
  3. 12813/12814 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 11 jun 2023 को रद्द रहेगी.
  4. 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल 10.06.2023 को रद्द रहेगी.
  5. 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची स्पेशल दिनांक 12.06.2023 को रद्द रहेगी.

    ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
  6. 12860 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस 11.06.2023 को हावड़ा से 14:05 बजे के बजाय 16:05 बजे छूटेगी.
  7. 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल को 11.06.2023 को 19:50 बजे के बजाय 12.06.2023 को 00:20 बजे हावड़ा से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
  8. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को 11.06.2023 को 22:10 बजे के बजाय 12.06.2023 को 01:10 बजे हावड़ा से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
  9. 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस को 11.06.2023 को 10:50 बजे के बजाय 15:50 बजे हावड़ा छोड़ने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

    ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
  10. 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस, 11.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा खड़गपुर में समाप्त होगी.
  11. 18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस, जो 11.06.2023 को शुरू होगी, खड़गपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

    इसके अलवा चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आसनबोनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित सामान्य ऊंचाई वाले सबवे पर रिलीविंग गर्डर को लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेन रद्द किये गए है.

    रद्द की गई ट्रेन
  12. 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.
  13. 08071/08072 खड़गपुर-तारानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.
  14. 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.

    ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
  15. 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 11.06.2023 को 05:15 बजे के बजाय 08:15 बजे टिटलागढ़ से छूटेगी.

    ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
  16. 08173 आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल, 11.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी.
  17. 08174 टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को पुरुलिया से शुरू होगी.

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 1 के 5वें लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचलन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं टाटानागर से हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों का परिचलन भी रद्द किया गया है, जिसमें टाटा से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके कारण हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 जून को होगा ट्रायल रन, छह घंटे में पटना से रांची पहुंचेगी ट्रेन, देखें रूट और शिड्यूल

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10जून 2023 को रद्द रहेगी.
  2. 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 12जून 2023 को रद्द रहेगी.
  3. 12813/12814 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 11 jun 2023 को रद्द रहेगी.
  4. 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल 10.06.2023 को रद्द रहेगी.
  5. 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची स्पेशल दिनांक 12.06.2023 को रद्द रहेगी.

    ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
  6. 12860 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस 11.06.2023 को हावड़ा से 14:05 बजे के बजाय 16:05 बजे छूटेगी.
  7. 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल को 11.06.2023 को 19:50 बजे के बजाय 12.06.2023 को 00:20 बजे हावड़ा से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
  8. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को 11.06.2023 को 22:10 बजे के बजाय 12.06.2023 को 01:10 बजे हावड़ा से छूटने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
  9. 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस को 11.06.2023 को 10:50 बजे के बजाय 15:50 बजे हावड़ा छोड़ने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

    ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
  10. 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस, 11.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा खड़गपुर में समाप्त होगी.
  11. 18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस, जो 11.06.2023 को शुरू होगी, खड़गपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

    इसके अलवा चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आसनबोनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित सामान्य ऊंचाई वाले सबवे पर रिलीविंग गर्डर को लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेन रद्द किये गए है.

    रद्द की गई ट्रेन
  12. 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.
  13. 08071/08072 खड़गपुर-तारानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.
  14. 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को रद्द रहेगी.

    ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
  15. 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 11.06.2023 को 05:15 बजे के बजाय 08:15 बजे टिटलागढ़ से छूटेगी.

    ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
  16. 08173 आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल, 11.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी.
  17. 08174 टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल 11.06.2023 को पुरुलिया से शुरू होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.