जमशेदपुर: शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन टाटा-छपरा को 7 महीने बाद फिर से परिचालन के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. इस ट्रेन का परिचालन 5 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रात 9 बजकर 25 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी.
लॉकडाउन के बाद पहली बार बिहार लिए रवाना
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 5 नवंबर को टाटा छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर से लॉकडाउन के बाद पहली बार बिहार छपरा के लिए रवाना होगी. वहीं छपरा से 7 नवंबर से टाटा के लिये इस ट्रेन का परिचालन होगा. छपरा से यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर टाटा के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी
आवागमन में सुविधा
आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए हरी झंडी दी है, जिससे छठ पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके और आवागमन बाधित ना हो.