जमशेदपुर: बिष्टूपूर पुलिस ने धातकीडीह से तड़ीपार रंजीत साहू को गांजा और शराब बेचते गिरफ्तार किया है. रंजीत साहू पर शहर के अलग अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसके चलते झारखंड अपराध नियंत्रण आदेश के तहत उसे तड़ीपार किया गया है, उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
ये भी पढ़ें-आदिवासी धर्म कोड की मांग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रपति से मुलाकात करने की तैयारी
सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि रंजीत धातकीडीह इलाके में गांजा और शराब की आपूर्ति करता था. बीते अगस्त माह में पुलिस ने धातकीडीह में दबिश देकर गांजा और शराब बरामद किया था. इसमें रंजीत का नाम आया था. इसके बाद बीते 1 जुलाई को प्रशासन ने रंजीत को तड़ीपार किया था. इसके बावजूद रंजीत इसका उल्लंघन करते हुए बागबेरा और बिष्टुपुर इलाके में घूम रहा था और शराब और गांजा का कारोबार कर रहा था. इस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंजीत को धातकीडीह से गिरफ्तार कर लिया रंजीत साहू पर बिष्टुपुर थाना, बागबेड़ा थाना, परसूडीह थाना और बर्मामाइंस थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं.