जमशेदपुर: कोविड-19 के संक्रमण कम से कम फैले इसे लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं इस मामलें में हर पहलू पर नजर रखने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन में जिला स्तरीय को-ऑडिशन कमेटी का गठन किया गया है.
इस कमेटी का नेतृत्व जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला करेंगे. इसके अलावा इस कमेटी में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, रेल पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सिटी- सुभाष चन्द्र जाट, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट रखा गया है.
ये भी पढ़ें- सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची
इसके अलावा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार, मानगो नगर निगम दीपक सहाय और जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह सभी अधिकारी अपने अपने स्तर से कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला पर नजर बना कर रखेंगे.