जमशेदपुरः जमशेदपुर शहर के मानगो थाना क्षेत्र के इकरा कॉलोनी क्रॉस रोड नंबर-1 के पास ब्राउन सुगर बेच रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 पुड़िया ब्राउन सुगर जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें-पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाया नेवी जवान की हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मानगो क्षेत्र के इकरा कॉलोनी के इलाके में काले रंग की स्कूटी पर सवार दो युवकों की ओर से ब्राउन सुगर बेचे जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस टीम ने आरोपियों को दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ा लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 22 पुड़िया ब्राउन सुगर जब्त किया है. पकड़े गए दोनों युवक आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से दो मोबाइल फोन,एक स्कूटी भी मिली है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन के जरिये इनके पास खरीदार आते थे और इसके बाद ब्राउन सुगर की सप्लाई की जाती थी. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि इन युवकों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. ब्राउन सुहार कहां से खरीदी जाती थी और कहां-कहां बेची जाती थी. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.