जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शहर में धारा 144 लागू है. लॉकडाउन को शख्ती से पालन करने को लेकर प्रसाशन की ओर से लोगों से घरों में रहने की अपील भी की जा रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने घरों से बाहर निकलकर बेफिक्र होकर घूम रहे हैं.
लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने की अलग रणनीति तैयार
जमशेदपुर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने अलग रणनीति तैयार की है और इसी के तहत घर से निकलने वाले सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, बुधवार को कुछ लोग जिला मुख्यालय ज्ञापन सौंपने के लिये आ रहे थे. उसी वक्त बिस्टुपुर थानांतर्गत सर्किट हाउस के पास बने चेक पॉइंट पर जब पुलिस की ओर से इनलोगों को रोककर पूछा गया तो उनलोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय ज्ञापन देने जा रहे है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण भुखमरी की कगार पर गरीब, Etv भारत की पड़ताल में सरकारी दावों की पोल खुली
पुलिसकर्मियों ने जब इसकी सूचना नगर पुलिस अधीक्षक को दी तो तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें.