ETV Bharat / state

XLRI में समर इंटर्नशिप में पहुंचीं 103 कंपनियां, प्रतिमाह 3.5 लाख मिलेगा स्टाइपेंड - एक्सएलआरआई डायरेक्टर एस जॉर्ज एस जे

जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का आयोजन (Summer Internship Placement at XLRI) किया गया. इसके लिए देश-विदेश से 103 कंपनियां यहां पहुंची हैं. यहां 2022-2024 सत्र के सभी विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया है.

Summer Internship Placement at XLRI in Jamshedpur
जमशेदपुर
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:44 AM IST

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्था और बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल एक्सएलआरआई में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का आयोजन (Placement at XLRI in Jamshedpur) किया गया है. जिसमें संस्थान के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया. वर्ष 2022-2024 के पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया है. एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है.

इसे भी पढ़ें- XLRI Lecture session 2022: डेलॉइट कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विशाल शर्मा हुए शामिल



510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफरः एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफर दिये (Summer Internship Placement at XLRI) गये. इसमें कुल 103 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. इस बार का सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.

इंर्टनशिप में करीब 20 फीसदी का इजाफाः एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर मिली जानकारी अनुसार इतने बड़े बैच होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंर्टनशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है. एवरेज स्टाइपेंड 1.54 लाख रुपये जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये दी गयी है, जो पूर्व की तुलना में क्रमश: 16.67 प्रतिशत व 20 प्रतिशत अधिक है. बताया गया कि संस्थान के 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.35 लाख प्रतिमाह, 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.17 लाख रुपये प्रतिमाह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.02 लाख रुपये जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 1.85 लाख रुपये दिये गये हैं. कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये जबकि 67 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.50 लाख रुपये एवरेज इंटर्नशिप दिया गया है.

क्या कहते हैं एक्सएलआरआई के डायरेक्टरः इस सबंध में एक्सएलआरआई डायरेक्टर एस जॉर्ज एसजे (XLRI Director S George SJ) ने कहा कि एक्सएलआरआई ने एक और शानदार समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया (XLRI Campus selection) है, यह संस्थान के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा है कि वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत हुआ है. हम उन सभी संस्थानों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है.

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्था और बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल एक्सएलआरआई में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का आयोजन (Placement at XLRI in Jamshedpur) किया गया है. जिसमें संस्थान के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया. वर्ष 2022-2024 के पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया है. एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है.

इसे भी पढ़ें- XLRI Lecture session 2022: डेलॉइट कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विशाल शर्मा हुए शामिल



510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफरः एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफर दिये (Summer Internship Placement at XLRI) गये. इसमें कुल 103 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. इस बार का सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.

इंर्टनशिप में करीब 20 फीसदी का इजाफाः एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर मिली जानकारी अनुसार इतने बड़े बैच होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंर्टनशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है. एवरेज स्टाइपेंड 1.54 लाख रुपये जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये दी गयी है, जो पूर्व की तुलना में क्रमश: 16.67 प्रतिशत व 20 प्रतिशत अधिक है. बताया गया कि संस्थान के 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.35 लाख प्रतिमाह, 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.17 लाख रुपये प्रतिमाह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.02 लाख रुपये जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 1.85 लाख रुपये दिये गये हैं. कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये जबकि 67 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.50 लाख रुपये एवरेज इंटर्नशिप दिया गया है.

क्या कहते हैं एक्सएलआरआई के डायरेक्टरः इस सबंध में एक्सएलआरआई डायरेक्टर एस जॉर्ज एसजे (XLRI Director S George SJ) ने कहा कि एक्सएलआरआई ने एक और शानदार समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया (XLRI Campus selection) है, यह संस्थान के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा है कि वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत हुआ है. हम उन सभी संस्थानों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.