जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाई सिक्सकर्मी आलोक रजंन ने आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की निस्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर मृतक की पत्नी जिले के एसएसपी कार्यालय पहुंची और टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.
क्या है पूरा मामला
मृतक की पत्नी का कहना था कि टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारी उनके पति को परेशान करते थे. वे मुझे भी लेकर गलत-सलत बोलते थे. जिस कारण मेरे पति परेशान रहने लगे और आखिर में खुदकुशी कर ली. पत्नी के अनुसार, यह भी कहा गया कि लोगों के बीच अफवाह भी उड़ा दी गई कि पारिवारिक कलह के कारण उसके पति ने आत्महत्या की है, जबकि यह गलत है. वह चाहती है कि इस मामले की पूरी जांच हो. वहीं, पीड़ित ने कहा कि गुरुवार तक अगर मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलेगी.
ये भी देखें- जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत, पत्तल बनाकर भूख मिटाने की कर रहे जुगाड़
वहीं, इस मामले मे शहर में कई सामाजिक संगठनों का नेतृत्व करने वाले अप्पू तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने भी मांग की है कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए.