ETV Bharat / state

टाटा मोटर्स के बाई सिक्सकर्मी के आत्महत्या का मामला पकड़ा तूल, SSP के पास पहुंची पीड़ित

जमशेदपुर में आत्महत्या का मामला सामने औया है. बता दें कि टाटा मोटर्स के बाई सिक्सकर्मी ने कंपनी के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंची और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की.

suicide Case of Bai Six worker of Tata Motors in jamshedpur
पीड़ित
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:18 PM IST

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाई सिक्सकर्मी आलोक रजंन ने आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की निस्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर मृतक की पत्नी जिले के एसएसपी कार्यालय पहुंची और टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

मृतक की पत्नी का कहना था कि टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारी उनके पति को परेशान करते थे. वे मुझे भी लेकर गलत-सलत बोलते थे. जिस कारण मेरे पति परेशान रहने लगे और आखिर में खुदकुशी कर ली. पत्नी के अनुसार, यह भी कहा गया कि लोगों के बीच अफवाह भी उड़ा दी गई कि पारिवारिक कलह के कारण उसके पति ने आत्महत्या की है, जबकि यह गलत है. वह चाहती है कि इस मामले की पूरी जांच हो. वहीं, पीड़ित ने कहा कि गुरुवार तक अगर मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलेगी.

ये भी देखें- जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत, पत्तल बनाकर भूख मिटाने की कर रहे जुगाड़

वहीं, इस मामले मे शहर में कई सामाजिक संगठनों का नेतृत्व करने वाले अप्पू तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने भी मांग की है कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए.

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाई सिक्सकर्मी आलोक रजंन ने आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की निस्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर मृतक की पत्नी जिले के एसएसपी कार्यालय पहुंची और टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

मृतक की पत्नी का कहना था कि टाटा मोटर्स के कुछ अधिकारी उनके पति को परेशान करते थे. वे मुझे भी लेकर गलत-सलत बोलते थे. जिस कारण मेरे पति परेशान रहने लगे और आखिर में खुदकुशी कर ली. पत्नी के अनुसार, यह भी कहा गया कि लोगों के बीच अफवाह भी उड़ा दी गई कि पारिवारिक कलह के कारण उसके पति ने आत्महत्या की है, जबकि यह गलत है. वह चाहती है कि इस मामले की पूरी जांच हो. वहीं, पीड़ित ने कहा कि गुरुवार तक अगर मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलेगी.

ये भी देखें- जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत, पत्तल बनाकर भूख मिटाने की कर रहे जुगाड़

वहीं, इस मामले मे शहर में कई सामाजिक संगठनों का नेतृत्व करने वाले अप्पू तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने भी मांग की है कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.