जमशेदपुर: ईमानदारी...आज की तारीख में यह शब्द और इससे जुड़ी कहानियां सिर्फ सुनने को ही मिलती है. लेकिन, हैं कुछ लोग जो न सिर्फ इसे बचाए हुए हैं बल्कि मिसाल भी पेश करते हैं. ऐसी ही मिसाल पेश की है जमशेदपुर के तीन युवकों ने. खबर पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे कि सचमुच आज भी ईमानदारी बची हुई है.
दरअसल, मानगो थाना क्षेत्र के मदीना मस्जिद इलाके में रहने वाला 12वीं का छात्र मोहम्मद नसीम सोमवार की रात पैसा निकालने के लिए ओल्ड पुरुलिया स्थित एटीएम गया था. वह जैसे ही एटीएम में घुसा तो देखा कि वहां नोटों का बंडल रखा है. उसने एटीएम के बाहर खड़े दो युवकों को इसकी जानकारी दी. आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि थोड़ी देर पहले एटीएम में पैसा डालने के लिए कुछ लोग आए थे. दोनों युवकों ने उसे थाने में पैसा जमा करने की सलाह दी. इसके बाद तीनों आजाद नगर थाना पहुंचे और डेढ़ लाख रुपए जमा कराए.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी जिसे चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, समर्थन करूंगा: डॉ. रामेश्वर उरांव
मोहम्मद नसीम ने बताया कि घर वालों से ईमानदारी की कहानियां सुनी थी. घर वाले कहते हैं कि दूसरे के पैसे पर किसी और हक नहीं होता. चालाकी और मतलबों के इस दौर में वाकई ऐसे छात्र मिसाल ही पेश करते हैं. नसीम ने लोगों के सामने ईमानदारी का जीता-जागता उदाहरण पेश किया है. एसपी ने तीनों छात्रों को सम्मानित करने की बात कही है.