ETV Bharat / state

स्टील उद्योग को अगले तीन महीने में मंदी से मिल सकती है निजात: टीवी नरेन्द्र

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:46 PM IST

जमशेदपुर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते फाइनेंसियल ईयर में 6 महीने तक इस्पात और स्टील उद्योग के लिए काफी खराब समय था, लेकिन उन्हें विश्वास है कि चालू वित्तीय साल के बचे तीन महीनों में स्टील उद्योग को राहत मिलेगी.

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र
Tata Steel

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने जुबली पार्क गेट के पास स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में नववर्ष का स्वागत केक काटकर किया. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आग्रह करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में पहले की तरह सहयोग दे.

देखें पूरी खबर

उद्योग में सुधार
केक काटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमडी टीवी नरेंद्र ने बताया कि बीते फाइनेंसियल ईयर में 6 महीने तक इस्पात और स्टील उद्योग के लिए काफी खराब समय था, लेकिन उन्हें आशा है कि चालू वित्तीय साल के बचे तीन महीनों में स्टील उद्योग को राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें-रांची: पार्कों में सैलानी मना रहे नया साल, 2020 का कर रहे स्वागत

कालिंगानगर पर विशेष ध्यान
एमडी टीवी नरेंद्र ने कहा कि टाटा स्टील फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है. इसका ध्यान उड़ीसा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट पर है. वहां का उत्पादन और 5 मिलीयन करना है. इसके अलावा भूषण स्टील और उषा मार्टिन पर ध्यान दिया जा रहा है. जुलाई के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे कोई नए प्रोजेक्ट पर टाटा प्रबंधन काम करेगा.

ये भी पढ़ें-https://elearning.etvbharat.com/login/index.php

रोबोटिक का उपयोग
एमडी ने कहा कि मंदी के बाद भी टाटा स्टील ने नागरिक सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं की है. उन्होंने यहां के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यूनियन और टाटा प्रबंधन के बीच दुरी न होने दें. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील में रोबोटिक की आवश्यकता नहीं है. इसकी जरूरत ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है. वैसे प्लॉट में खासकर ब्लास्ट फर्नेस में रोबोटिक आवश्यकता जरूर होगी और वहां पर रोबोटिक का उपयोग जरूर करेंगे. उन्होंने नई सरकार को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि यह सरकार टाटा स्टील को पिछली सरकार के तरह मदद करेगी.

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने जुबली पार्क गेट के पास स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में नववर्ष का स्वागत केक काटकर किया. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आग्रह करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में पहले की तरह सहयोग दे.

देखें पूरी खबर

उद्योग में सुधार
केक काटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमडी टीवी नरेंद्र ने बताया कि बीते फाइनेंसियल ईयर में 6 महीने तक इस्पात और स्टील उद्योग के लिए काफी खराब समय था, लेकिन उन्हें आशा है कि चालू वित्तीय साल के बचे तीन महीनों में स्टील उद्योग को राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें-रांची: पार्कों में सैलानी मना रहे नया साल, 2020 का कर रहे स्वागत

कालिंगानगर पर विशेष ध्यान
एमडी टीवी नरेंद्र ने कहा कि टाटा स्टील फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है. इसका ध्यान उड़ीसा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट पर है. वहां का उत्पादन और 5 मिलीयन करना है. इसके अलावा भूषण स्टील और उषा मार्टिन पर ध्यान दिया जा रहा है. जुलाई के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे कोई नए प्रोजेक्ट पर टाटा प्रबंधन काम करेगा.

ये भी पढ़ें-https://elearning.etvbharat.com/login/index.php

रोबोटिक का उपयोग
एमडी ने कहा कि मंदी के बाद भी टाटा स्टील ने नागरिक सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं की है. उन्होंने यहां के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यूनियन और टाटा प्रबंधन के बीच दुरी न होने दें. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील में रोबोटिक की आवश्यकता नहीं है. इसकी जरूरत ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है. वैसे प्लॉट में खासकर ब्लास्ट फर्नेस में रोबोटिक आवश्यकता जरूर होगी और वहां पर रोबोटिक का उपयोग जरूर करेंगे. उन्होंने नई सरकार को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि यह सरकार टाटा स्टील को पिछली सरकार के तरह मदद करेगी.

Intro:जमशेदपुर । टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने जुबली पार्क गेट के पास स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में नव वर्ष का स्वागत प्रबुद्ध लोगों के साथ केक काटकर किया। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को 9 वर्ष की शुभकामनाएं दी और शहरवासियों से आग्रह किया कि शहर को साफ सुथरा करने में पूर्व की तरह सहयोग देते रहें।
केक कटिंग के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए एम डी टीवी नरेंद्र ने बताया कि बीते फाइनेंसियल ईयर में 6 महीना तक इस्पात और स्टील उद्योग के लिए काफी खराब था हालाकी बीते 3 महीना से इस उद्योग में सुधार जरूर हुई है लेकिन उन्हें आशा है कि आने वाले चालू वित्तीय वर्ष के बचे तीन महीनों में स्टील उद्योग को राहत जरूर मिलेगी।


Body:कालिगांनगर मे विशेष ध्यान- एम डी
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने कहा कि टाटा स्टील फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है ।टाटा स्टील का ध्यान उड़ीसा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट पर है। क्योंकि वहां का उत्पादन और 5 मिलीयन करना है ।इसके अलावा भूषण स्टील और उषा मार्टिन पर ध्यान दिया जा रहा है ।जुलाई के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे कोई नए प्रोजेक्ट पर टाटा प्रबंधन काम करेगा।
शहर के लोगो को सहयोग करने की अपील
एम डी ने कहा कि मंदी के बाद भी टाटा स्टील नागरिक सुविधाओं में कभी कमी नहीं की है।इसलिए यहा के लोगो से अपील है कि यूनियन और टाटा प्रबंधन के बीच दुरी होने न दे।


Conclusion:रोबोटिक होगे लेकिन सभी जगह नही
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील मे रोबोटिक की आवश्यकता नही है क्योकि रोबोटिक की जरूरत ऑटोमोबाइल सेक्टर मे होता है। वैसे प्लाट मे खासकर ब्लास्ट फर्नेस मे रोबोटिक आवश्यकता जरूर होगी ।और वहा पर हमलोंग रोबोटिक का उपयोग जरूर करेगे ।
वही उन्होने नई सरकार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह सरकार टाटा स्टील को पूर्ववर्ती सरकार के तरह मदद करेगी
बाईट - टी वी नरेन्द्र,एम डी ,टाटा स्टील
Last Updated : Jan 1, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.