जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने जुबली पार्क गेट के पास स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में नववर्ष का स्वागत केक काटकर किया. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आग्रह करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में पहले की तरह सहयोग दे.
उद्योग में सुधार
केक काटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमडी टीवी नरेंद्र ने बताया कि बीते फाइनेंसियल ईयर में 6 महीने तक इस्पात और स्टील उद्योग के लिए काफी खराब समय था, लेकिन उन्हें आशा है कि चालू वित्तीय साल के बचे तीन महीनों में स्टील उद्योग को राहत जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें-रांची: पार्कों में सैलानी मना रहे नया साल, 2020 का कर रहे स्वागत
कालिंगानगर पर विशेष ध्यान
एमडी टीवी नरेंद्र ने कहा कि टाटा स्टील फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है. इसका ध्यान उड़ीसा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट पर है. वहां का उत्पादन और 5 मिलीयन करना है. इसके अलावा भूषण स्टील और उषा मार्टिन पर ध्यान दिया जा रहा है. जुलाई के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे कोई नए प्रोजेक्ट पर टाटा प्रबंधन काम करेगा.
ये भी पढ़ें-https://elearning.etvbharat.com/login/index.php
रोबोटिक का उपयोग
एमडी ने कहा कि मंदी के बाद भी टाटा स्टील ने नागरिक सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं की है. उन्होंने यहां के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यूनियन और टाटा प्रबंधन के बीच दुरी न होने दें. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील में रोबोटिक की आवश्यकता नहीं है. इसकी जरूरत ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है. वैसे प्लॉट में खासकर ब्लास्ट फर्नेस में रोबोटिक आवश्यकता जरूर होगी और वहां पर रोबोटिक का उपयोग जरूर करेंगे. उन्होंने नई सरकार को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि यह सरकार टाटा स्टील को पिछली सरकार के तरह मदद करेगी.