जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी नियमित काम और बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान मिलने वाली सुविधा से उन्हें वंचित रखा गया है. इसके अलावा उन्हें बोनस भी नहीं दिया जाता है.
टाटा नगर रेलवे स्टेशन
टाटा नगर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों में महिलाएं भी शामिल हैं. सफाईकर्मी नियमित काम और सही भुगतान के अलावा बकाये बोनस की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर हड़ताल पर बैठ गए हैं.
सफाई कर्मियों की संख्या की गई कम
टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई का काम एक निजी कंपनी की तरफ से किया जाता है. पूर्व में 104 सफाई कर्मी थे. लेकिन कॉस्ट कंट्रोल के कारण सफाई कर्मियों की संख्या कम कर दी गई है और इन्हीं सफाई कर्मियों की तरफ से पूरे स्टेशन में साफ सफाई का काम किया जाता रहा है.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः दुर्गा पूजा को लेकर DC ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
नहीं मिलता नियमानुसार वेतन
हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया है कि उन्हें नियमित काम भी नहीं दिया जाता है. नियमानुसार वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है. न ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है. सफाई कर्मियों ने बताया है कि उन्हें बोनस भी नहीं मिलता है और अन्य सुविधाओं में ईएसआई का लाभ भी नहीं दिया जाता है. जबकि कोरोना काल मे सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है. ऐसे में जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम हड़ताल पर रहेंगे.