ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश के खातिर बलिदान देने वाले जवान अमर रहेंगे - शहीदों के सम्मान में शोक सलामी

जमशेदपुर में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर जमशेदपुर पुलिस लाइन और रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. Police Remembrance Day in Jamshedpur.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-October-2023/jh-eas-01-memory-img-jh10003_21102023115617_2110f_1697869577_95.jpg
Police Remembrance Day In Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 5:35 PM IST

जमशेदपुर: पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर जमशेदपुर के पुलिस लाइन और रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश के खातिर बलिदान देने वाले जवान सदा अमर रहेंगे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस जवानों की छुट्टियां रद्द, आदेश मिलने तक मोर्चे पर रहना होगा तैनात

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमनः जमशेदपुर के साकची पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने बारी-बारी से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया.

टाटानगर रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवसः वहीं टाटानगर रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में रेल एसपी ऋषभ झा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान टाटानगर रेल पुलिस के जवान और रेल पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे. वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सलामी दी गई.

जवानों ने शहीदों को दी शोक सलामीः रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में 01 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक कुल 188 पुलिस पदाधिकारी और जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आतंकियों से लोहा लेने के क्रम में प्राणों की आहुति दी थी. वीर शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी गई और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानितः वहीं पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. मौके पर एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मी सदा अमर रहेंगे. हमें ऐसे सच्चे वीर जवानों के कर्तव्य और जिम्मेदारी से सीख लेने की जरूरत है.

जमशेदपुर: पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर जमशेदपुर के पुलिस लाइन और रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश के खातिर बलिदान देने वाले जवान सदा अमर रहेंगे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस जवानों की छुट्टियां रद्द, आदेश मिलने तक मोर्चे पर रहना होगा तैनात

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमनः जमशेदपुर के साकची पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने बारी-बारी से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया.

टाटानगर रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवसः वहीं टाटानगर रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में रेल एसपी ऋषभ झा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान टाटानगर रेल पुलिस के जवान और रेल पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे. वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सलामी दी गई.

जवानों ने शहीदों को दी शोक सलामीः रेल अधीक्षक कार्यालय परिसर में 01 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक कुल 188 पुलिस पदाधिकारी और जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आतंकियों से लोहा लेने के क्रम में प्राणों की आहुति दी थी. वीर शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी गई और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानितः वहीं पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. मौके पर एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मी सदा अमर रहेंगे. हमें ऐसे सच्चे वीर जवानों के कर्तव्य और जिम्मेदारी से सीख लेने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.