जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पड़ोसी के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गए 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लत नगर में रहने वाला बिल्डर मो जियाउद्दीन के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पड़ोसी दंपति मो. सद्दाम और पत्नी जिन्नत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसके बाद से पुलिस ने चोरी के 50 हजार रुपए नकद भी बरामद कर लिया है.
नवाज पढ़ने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर के दिन मिल्लत नगर में रहने वाले बिल्डर मो. जियाउद्दीन घर से कुछ दूरी पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मो. सद्दाम और उसकी पत्नी उसके घर घुसे और अलमीरा खोलकर उसमें रखे 50 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा
इधर, नमाज पढ़कर लौटने के बाद बिल्डर जियाउद्दीन ने अपने कमरे में रखे कुछ सामानों को अस्त-व्यस्त पाया. इसके बाद घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सारा मामला सामने आ गया. इसके बाद जियाउद्दीन ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.