जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रांची-टाटा-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है. साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, बिहार का था रहने वाला
स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अधिसूचना जारी
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रांची से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. 23 दिसंबर से यह ट्रेन रांची से टाटा होते हुए हावड़ा तक चलेगी और हावड़ा से टाटा होते हुए रांची तक चलेगी. सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार 3 दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.
रांची और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का ठहराव 12 स्टेशन पर होगा. हावड़ा से स्पेशल ट्रेन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. जो शाम 4 बजकर 40 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. 5 मिनट रुकने के बाद 4:45 में टाटा से रांची के लिए रवाना होगी और रात 9 बजकर 10 मिनट पर रांची पहुंचेगी.
दोनों दिशाओं में चलने वाली स्पेशल ट्रेन रांची से सुबह 7 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. 10 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद 11 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. जो शाम 3 बजकर 10 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.