जमशेदपुरः झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. एक बार एक महिला के साथ अंतरंग अश्लील वीडियो वार्ता वायरल का मामला सुर्खिया में आ गया है. इसको लेकर विशेष न्यायाधीश (साइबर), जमशेदपुर ने महिला के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता की अंतरंग अश्लील वीडियो वार्ता के स्क्रीन शॉट की फॉरेंसिक जांच का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने अपने ट्वीटर के माध्यम से दी है.
विधायक सरयू राय ने किया ट्वीटः विधायक सरयू राय ने अपने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टैग कर कहा है कि सरकार के मंत्री @BannaGupta76 और एक महिला के बीच अंतरंग अश्लील वीडियो वार्ता के स्क्रीन शॉट की फॉरेंसिक जांच होगी. विशेष न्यायाधीश (साइबर), जमशेदपुर ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अश्लील वीडियो की फॉरेंसिंक जांच की अनुमति दे दी है. गौरतलब हो कि विधायक सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो मामले में लगातार हमलावर रहे हैं और मंत्री से इस्तीफे की मांग भी कर चुके हैं.
-
@HemantSorenJMM सरकार के मंत्री @BannaGupta76 और एक महिला के बीच अंतरंग अश्लील विडियो वार्ता के स्क्रीन शॉट की फ़ॉरेंसिंक जाँच होगी.विशेष न्यायाधीश (साइबर),जमशेदपुर ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अश्लील विडियो की फ़ॉरेंसिंक जाँच की अनुमति दे दिया है. pic.twitter.com/aYaLpRDNMK
— Saryu Roy (@roysaryu) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@HemantSorenJMM सरकार के मंत्री @BannaGupta76 और एक महिला के बीच अंतरंग अश्लील विडियो वार्ता के स्क्रीन शॉट की फ़ॉरेंसिंक जाँच होगी.विशेष न्यायाधीश (साइबर),जमशेदपुर ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अश्लील विडियो की फ़ॉरेंसिंक जाँच की अनुमति दे दिया है. pic.twitter.com/aYaLpRDNMK
— Saryu Roy (@roysaryu) September 11, 2023@HemantSorenJMM सरकार के मंत्री @BannaGupta76 और एक महिला के बीच अंतरंग अश्लील विडियो वार्ता के स्क्रीन शॉट की फ़ॉरेंसिंक जाँच होगी.विशेष न्यायाधीश (साइबर),जमशेदपुर ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अश्लील विडियो की फ़ॉरेंसिंक जाँच की अनुमति दे दिया है. pic.twitter.com/aYaLpRDNMK
— Saryu Roy (@roysaryu) September 11, 2023
गोड्डा सांसद के ट्वीट पर हुआ था बवालः आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने मे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था. 21 सेकेंड के इस आपत्तिजनक वीडियो में मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो को गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया और कांग्रेस के नेताओं के चरित्र पर सवाल उठाए. इस वीडियो के आने के बाद झारखंड की राजनीतिक गरमा गई थी. जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताते हुए कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र है.