ETV Bharat / state

2024 तक टाटानगर रेलवे स्टेशन के थर्ड लाइन का काम हो जाएगा पूरा हो: जीएम एके मिश्रा - etv news

साउथ ईस्टर्न रेलवे के नए जीएम एके मिश्रा पहली बार टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि 2024 तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा. रेल दुर्घटना को लेकर रेलवे गंभीर है. इस पर काम किया जा रहा है.

GM AK Mishra reached Tatanagar
GM AK Mishra reached Tatanagar
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:16 PM IST

एके मिश्रा, जीएम, साउथ ईस्टर्न रेलवे

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के नए जीएम एके मिश्रा शनिवार को स्पेशल ट्रेन से पहली बार टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर के अलावा अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. रेल जीएम के साथ उनके सचिव मनीष पाठक, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर और मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा पहुंचे कोडरमा, स्टेशन पर हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण

बता दें कि रेल जीएम सीनी स्टेशन का दौरा कर सीनी से टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेल लाइन और छोटे-छोटे स्टेशनों का निरीक्षण किया. रेलवे जीएम एके मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन के पार्किंग से लेकर सेकेंड इंट्री तक का निरीक्षण किया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

2024 तक थर्ड लाइन का काम हो जाएगा पूरा: साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम एके मिश्रा ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन मे रीडेवलपमेंट कंसल्टेंसी का काम इस महीने ही पूरा हो जाएगा. आने वाले कुछ वर्षों में टाटानगर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन में विकसित कर लिया जाएगा. एक परिसर के अंदर यात्रियों को मॉल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी.

उन्होंने बताया कि आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम दिसंबर माह तक तैयार हो जाएगा, जबकि 2024 जुलाई तक टाटानगर रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे द्वारा 2024 तक थर्ड लाइन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रेल दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा कि रेलवे इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके. पुराने जर्जर रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है.

एके मिश्रा, जीएम, साउथ ईस्टर्न रेलवे

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के नए जीएम एके मिश्रा शनिवार को स्पेशल ट्रेन से पहली बार टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर के अलावा अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. रेल जीएम के साथ उनके सचिव मनीष पाठक, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर और मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा पहुंचे कोडरमा, स्टेशन पर हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण

बता दें कि रेल जीएम सीनी स्टेशन का दौरा कर सीनी से टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेल लाइन और छोटे-छोटे स्टेशनों का निरीक्षण किया. रेलवे जीएम एके मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन के पार्किंग से लेकर सेकेंड इंट्री तक का निरीक्षण किया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

2024 तक थर्ड लाइन का काम हो जाएगा पूरा: साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम एके मिश्रा ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन मे रीडेवलपमेंट कंसल्टेंसी का काम इस महीने ही पूरा हो जाएगा. आने वाले कुछ वर्षों में टाटानगर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन में विकसित कर लिया जाएगा. एक परिसर के अंदर यात्रियों को मॉल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी.

उन्होंने बताया कि आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम दिसंबर माह तक तैयार हो जाएगा, जबकि 2024 जुलाई तक टाटानगर रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे द्वारा 2024 तक थर्ड लाइन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रेल दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा कि रेलवे इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके. पुराने जर्जर रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.