जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में विशेष रूप से बिजली विभाग की ओर से किए जा रहे अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्याओं की गहन समीक्षा की गई.
टीम गठित करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पेयजल और विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्याओं की गहन जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया. एनएच 33 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण पानी के पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार मानगो नगर निगम क्षेत्र के कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है, इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में उपायुक्त ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को एनएच के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से समन्वय समिति की बैठक करने का निर्देश उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए. उपायुक्त ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पेयजल से संबंधित समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया. उपायुक्त की ओर से बरसात के मौसम को देखते हुए मानगो नगर निगम के कार्यपालक अभियंता को नालियों की सफाई कराने और टूटे हुए सड़कों की आवश्यक मरम्मती कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त की ओर से एनएचके पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एनएच निर्माण कार्य में लगे मजदूरों स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि एनएच पर ट्रकों और ट्रेनों का आवागमन काफी संख्या में होता है और ट्रक और ट्रेलर ड्राइवर के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना अधिक रहती है, यदि सड़क निर्माण में लगे मजदूर इनके संपर्क में किसी भी प्रकार से आते हैं तो उनके संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए एनएच सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को नियमित रूप से कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूक करने का निर्देश उपायुक्त ने एनएच के पदाधिकारियों को दिया.