जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों का सामान ढोने वाले कुलियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. एक सामाजिक संस्था ने रविवार को अन्हें मदद के लिए अनाज मुहैया कराया है. एआरएम के हाथों कुलियों के बीच अनाज का पैकेट बांटा गया. इस दौरान टाटानगर रेलवे के एआरएम ने बताया कि रेलवे एक परिवार के तरह है, किसी की भी समस्या हो सभी मिलकर सहयोग करते हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी की लड़की का टाटानगर आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, घर से भागी थी युवती
कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेन में सफर करने यात्रियों की संख्या कम हो गई है. रेलवे के ओर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया है. ऐसे में स्टेशन में यात्रियों का सामान ढोने वाले कुलियों पर आर्थिक संकट का बोझ पड़ रहा है. कुलियों की वर्तमान हालात को देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने उन्हें राशन मुहैया कराया है. टाटानगर के एआरएम बिनोद कुमार के हाथों कुलियों के बीच अनाज का पैकेट बांटा गया.
कुलियों को नहीं मिल रहा काम
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुलियों को काम नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण आधे से अधिक कुली अपने गांव चले गए हैं. वर्तमान में 25 कुली ही स्टेशन पर हैं, जिन्हें एआरएम ने राशन का पैकेट दिया. एआरएम बिनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान में ट्रेन के कम होने से और यात्रियों की संख्या घटने से कुली पर असर पड़ा है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक संस्था के ओर से राशन उपलब्ध कराया गया है.