ETV Bharat / state

Asian Junior Open and Girls Chess Championship: प्रतियोगिता के छठे दिन खिलाड़ियों में कड़ा मुकाबला - ईटीवी भारत न्यूज

जमशेदपुर में चल रही शतरंज प्रतियोगिता का छठा दिन काफी रोमांचक भरा रहा. इस दौरान कई बोर्ड में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई. टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 के छठे दिन की शुरुआत टाटा स्टील के पूर्व चीफ ने चाल चलकर की.

sixth-day-of-tata-steel-asian-junior-open-and-girls-chess-championship-2023-in-jamshedpur
कोलार्ज इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 2:00 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 का रोमांचक सफर जारी है. बुधवार को छठे दिन भी शह और मात का खेल जारी रहा. जिसमें कड़े मुकाबले और रोमांचक नतीजे सामने आये. टाटा स्टील के पूर्व चीफ प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स और वाइस प्रेसिडेंट इंडियन गोल्फ यूनियन फरजान हीरजी ने पहली चाल चलकर छठे दिन की औपचारिक शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, डबल राउंड में खेले गए रोमांचक मुकाबले

ओपन वर्ग के टॉप बोर्ड में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बोर्ड 1 पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी का सामना फिडे मास्टर आयुष शर्मा से हुआ. क्वीन्स गैम्बिट से खेल की शुरुआत हुई, जिसके बाद आयुष शर्मा ने निम्जो इंडियन डिफेंस के साथ मुकाबला किया. 32 चाल और कई एक्सचेंज के बाद भारतीय फिडे मास्टर आयुष ने अपनी स्थिति मजबूत करके ड्रॉ पर खेल खत्म किया, जिससे एलेक्सी को कोई सफलता नहीं मिली.

अंतरराष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस ने बोर्ड 2 पर तगड़ी जीत दर्ज की, उन्होंने सफेद मोहरों से ऋत्विक कृष्णन को मात दी. क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत करते हुए, ऋत्विक ने सेमी-टारास्च एक्सचेंज वैरिएशन का विकल्प चुना लेकिन खेल के बीच में वैरिएशन की गलत गणना कर ली, जिससे एक कठिन एंडगेम जैसी हालत बन गयी. रोहित ने इस बढ़त का फायदा उठाया, जिसके परिणामस्वरूप 52वीं चाल में ऋत्विक को खेल छोड़ देना पड़ा.

बोर्ड 3 पर, अश्वथ एस ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी गिल्बर्ट एलरॉय के खिलाफ एक रणनीतिक लड़ाई में हिस्सा लिया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने क्वीन्स गैम्बिट में वैरिएशन को कम कर दिया. खेल के बीच में अश्वथ एस ने कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए अपने मोहरों को चला, जिससे सामने वाले के काले मोहरे अप्रभावी हो गए. 27वीं चाल पर अपने नुकसान का एहसास करते हुए, गिल्बर्ट एलरॉय ने खेल छोड़ दिया.

बोर्ड 4 पर एक बड़ा उलटफेर हुआ. उच्च रेटिंग वाले श्रीहरि एलआर अपने भारतीय समकक्ष संबित पांडा से मात खा गए. श्रीहरि ने क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत की और संबित ने ओल्ड इंडियन डिफेंस के साथ जवाब दिया और 21वीं चाल में एक रूक और एक बिशप के लिए अपनी रानी का बलिदान दे दिया. इसके बाद संबित ने कुशलतापूर्वक छोटे-छोटे मोहरों से खेलते हुए 31 चालों में जीत दर्ज कर ली.

बालिकाओं की श्रेणी में भी कड़ा मुकाबलाः लड़कियों की श्रेणी में बोर्ड 1 पर, मृतिका मल्लिक और तेजस्विनी ने डिफेंसिव किंग्स पॉन ओपनिंग और सिसिलियन डिफेंस गेम खेला, जिसमें तेजस्विनी ने खेल के बीच में बढ़त बना ली. तेजस्विनी ने 39 चालों के बाद एक सुंदर सामरिक संयोजन के माध्यम से जीत का दावा किया. वहीं बोर्ड 2 में ब्रिस्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुभी गुप्ता को सफेद मोहरों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. बोर्ड 3 पर शीर्ष वरीयता प्राप्त नर्गली ने कीर्ति रेड्डी को काले मोहरों से हराकर जबरदस्त वापसी की.

लड़कियों की श्रेणी में राउंड 7 के बाद, तेजस्विनी ने ब्रिस्टी मुखर्जी के साथ लीडरबोर्ड पर अपनी एकमात्र बढ़त बनाए रखी, दोनों ने संयुक्त रूप से 6 अंक बनाए. नर्गली और बोम्मिनी 5.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान साझा किया. जबकि मृत्तिका और मृदुल 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से थर्ड पोजिशन पर रहीं. ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रेबनेव एलेक्सी, रोहित और अश्वथ 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर कब्जा जमाया. वहीं संबित, श्रीहरि एल, श्रीहरि, आयुष और मनीष 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सेकंड पोजिशन पर रहे.

जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 का रोमांचक सफर जारी है. बुधवार को छठे दिन भी शह और मात का खेल जारी रहा. जिसमें कड़े मुकाबले और रोमांचक नतीजे सामने आये. टाटा स्टील के पूर्व चीफ प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स और वाइस प्रेसिडेंट इंडियन गोल्फ यूनियन फरजान हीरजी ने पहली चाल चलकर छठे दिन की औपचारिक शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, डबल राउंड में खेले गए रोमांचक मुकाबले

ओपन वर्ग के टॉप बोर्ड में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बोर्ड 1 पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी का सामना फिडे मास्टर आयुष शर्मा से हुआ. क्वीन्स गैम्बिट से खेल की शुरुआत हुई, जिसके बाद आयुष शर्मा ने निम्जो इंडियन डिफेंस के साथ मुकाबला किया. 32 चाल और कई एक्सचेंज के बाद भारतीय फिडे मास्टर आयुष ने अपनी स्थिति मजबूत करके ड्रॉ पर खेल खत्म किया, जिससे एलेक्सी को कोई सफलता नहीं मिली.

अंतरराष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस ने बोर्ड 2 पर तगड़ी जीत दर्ज की, उन्होंने सफेद मोहरों से ऋत्विक कृष्णन को मात दी. क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत करते हुए, ऋत्विक ने सेमी-टारास्च एक्सचेंज वैरिएशन का विकल्प चुना लेकिन खेल के बीच में वैरिएशन की गलत गणना कर ली, जिससे एक कठिन एंडगेम जैसी हालत बन गयी. रोहित ने इस बढ़त का फायदा उठाया, जिसके परिणामस्वरूप 52वीं चाल में ऋत्विक को खेल छोड़ देना पड़ा.

बोर्ड 3 पर, अश्वथ एस ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी गिल्बर्ट एलरॉय के खिलाफ एक रणनीतिक लड़ाई में हिस्सा लिया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने क्वीन्स गैम्बिट में वैरिएशन को कम कर दिया. खेल के बीच में अश्वथ एस ने कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए अपने मोहरों को चला, जिससे सामने वाले के काले मोहरे अप्रभावी हो गए. 27वीं चाल पर अपने नुकसान का एहसास करते हुए, गिल्बर्ट एलरॉय ने खेल छोड़ दिया.

बोर्ड 4 पर एक बड़ा उलटफेर हुआ. उच्च रेटिंग वाले श्रीहरि एलआर अपने भारतीय समकक्ष संबित पांडा से मात खा गए. श्रीहरि ने क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत की और संबित ने ओल्ड इंडियन डिफेंस के साथ जवाब दिया और 21वीं चाल में एक रूक और एक बिशप के लिए अपनी रानी का बलिदान दे दिया. इसके बाद संबित ने कुशलतापूर्वक छोटे-छोटे मोहरों से खेलते हुए 31 चालों में जीत दर्ज कर ली.

बालिकाओं की श्रेणी में भी कड़ा मुकाबलाः लड़कियों की श्रेणी में बोर्ड 1 पर, मृतिका मल्लिक और तेजस्विनी ने डिफेंसिव किंग्स पॉन ओपनिंग और सिसिलियन डिफेंस गेम खेला, जिसमें तेजस्विनी ने खेल के बीच में बढ़त बना ली. तेजस्विनी ने 39 चालों के बाद एक सुंदर सामरिक संयोजन के माध्यम से जीत का दावा किया. वहीं बोर्ड 2 में ब्रिस्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुभी गुप्ता को सफेद मोहरों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. बोर्ड 3 पर शीर्ष वरीयता प्राप्त नर्गली ने कीर्ति रेड्डी को काले मोहरों से हराकर जबरदस्त वापसी की.

लड़कियों की श्रेणी में राउंड 7 के बाद, तेजस्विनी ने ब्रिस्टी मुखर्जी के साथ लीडरबोर्ड पर अपनी एकमात्र बढ़त बनाए रखी, दोनों ने संयुक्त रूप से 6 अंक बनाए. नर्गली और बोम्मिनी 5.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान साझा किया. जबकि मृत्तिका और मृदुल 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से थर्ड पोजिशन पर रहीं. ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रेबनेव एलेक्सी, रोहित और अश्वथ 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर कब्जा जमाया. वहीं संबित, श्रीहरि एल, श्रीहरि, आयुष और मनीष 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सेकंड पोजिशन पर रहे.

Last Updated : Sep 14, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.