जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग से भी वोट डाले गए हैं. ई-वोटिंग की अंतिम तिथि 22 सितंबर तक ही रखी गयी थी.
बिष्ठुपुर स्थित चेंबर भवन में हो रहे इस चुनाव के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतपत्र के जरिए मतदान हो रहा है. वोट देने के लिए मतदाताओं के पास वैलिड आइडी होनी चाहिए, तभी मतदान भवन में प्रवेश मिलेगा. इस चुनाव में 55 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में हैं. जिनके लिए करीब 1800 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव के लिए 30 चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
पहली बार ई-वोटिंग से डाले गए वोट
सिंहभूम चेंबर चुनाव के इतिहास में यह पहली बार है ई-वोटिंग के जरिए भी अपना वोटिंग की गई है. ई-वोटिंग के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 22 सितंबर तक ही थी. जिसके जरिए सैकड़ों मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं, वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चेंबर भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढे़ं:- इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा लापता छात्र, खड़गपुर से बरामद
टीम भालोटिया का पांच पदों पर कब्जा
मतदान से पहले ही 5 प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन हो गया है. मतदान से पहले ही टीम भालोटिया 5 पदों पर निर्विरोध कब्जा कर चुकी है. चेंबर चुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव संयोजक ने बताया कि 5 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों के नाम घोषणा 24 सितंबर को किया जाएगा. चेंबर चुनाव में अशोक भाटिया, सत्यनारायण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी और दिलीप गोलछा प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि इस चुनाव में 6 अध्यक्ष पदों के लिए 12 प्रत्याशी और 30 कार्यसमिति पदों के लिए 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.