जमशेदपुरः होटल अल्कोर के मालिक और उद्योगपति राजीव दूग्गल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजीव दूग्गल के समर्थन में शहर के कई सिख संगठन सामने आ गए हैं और इसका विरोध जताया है.
इसी कड़ी में बुधवार को शहर के सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात कर इसका विरोध जताया है. सिख संगठनों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हे राजीव दूग्गल को छोड़ा जाए नहीं तो इस मामले को लेकर लाॅकडाउन के बाद सिख समाज अंदोलन करेगा.
इस संबंध में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि राजीव दुग्गल शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उन्हें साजिश के तहत फसाया गया है. जिस प्रकार हथकड़ी लगाकर उन्हें भेजा गया है यह काफी निंदनीय है. इस कारण जमशेदपुर के सिख समाज में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है और जल्दी सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जांच की मांग करेगा.