जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर के दुकानदारों को सुबह 9 बजे से शाम 8:30 बजे तक दुकांनों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन शहर के साकची बाजार के दुकानदारों ने कर्फ्यू के समय को देखते हुए शाम 7:30 बजे तक ही दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठक
अनलॉक 1 में झारखंड सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, जिसके तहत जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 8.30 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान शहर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. इधर, जमशेदपुर के साकची बाजार मे रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठक कर यह निर्णय लिया कि साकची बाजार में दुकानों को शाम 7.30 बजे तक ही खुला रखेंगे.
ये भी पढ़ें-पलामू में अवैध बालू खनन पर हाई कोर्ट सख्त, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
बाजार में ग्राहकों की संख्या कम
बता दें कि साकची बाजार में दो सौ से ज्यादा दुकाने हैं, जिनमें वर्तमान में कुछ दुकानें ही खोली गई हैं. बाकी आदेश के इंतजार में हैं. साकची बाजार के रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव संदीप बर्मन ने बताया कि शाम के 8.30 बजे ही दुकानों को बंद कर दिया जाएगा, ताकि कर्मचारी और दुकानदार कर्फ्यू से पहले अपने घर पहुंच सकेंगे. महासचिव ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश दुकाने बंद है. ऐसे में बाजार में ग्राहकों की संख्या भी कम है. देर रात तक कम दुकान के खुले रहने से भय का माहौल भी रहता है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.