ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमित से काम कराना पड़ा महंगा, प्रशासन ने दुकान सील की - जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लापरवाही बरतने वाले एक प्रतिष्ठान को सील कर दिया है.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति से काम कराना दुकानदार को पड़ा महंगा
Administration action against Corona in Jamshedpur
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:58 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान में कोरोना संक्रमित मरीज से काम कराया जा रहा था. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया है. मामले में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
दुकानदारों में हड़कंप


जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. जिले में कोरोना जांच के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी के तहत जमशेदपुर के प्रतिष्ठान गिरीश चनाचूर के मालिक की ओर से कोरोना संक्रमित स्टाफ से काम कराने के मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है, जिसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सबिता टोपनो ने बताया कि दुकानदार कोरोना संक्रमित लोगों से काम करवा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद जांच कर एसडीओ के आदेश पर त्वरित करवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू किया जा सके.

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान में कोरोना संक्रमित मरीज से काम कराया जा रहा था. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया है. मामले में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
दुकानदारों में हड़कंप


जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. जिले में कोरोना जांच के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी के तहत जमशेदपुर के प्रतिष्ठान गिरीश चनाचूर के मालिक की ओर से कोरोना संक्रमित स्टाफ से काम कराने के मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है, जिसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सबिता टोपनो ने बताया कि दुकानदार कोरोना संक्रमित लोगों से काम करवा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद जांच कर एसडीओ के आदेश पर त्वरित करवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.