जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान में कोरोना संक्रमित मरीज से काम कराया जा रहा था. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया है. मामले में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. जिले में कोरोना जांच के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसी के तहत जमशेदपुर के प्रतिष्ठान गिरीश चनाचूर के मालिक की ओर से कोरोना संक्रमित स्टाफ से काम कराने के मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है, जिसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सबिता टोपनो ने बताया कि दुकानदार कोरोना संक्रमित लोगों से काम करवा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद जांच कर एसडीओ के आदेश पर त्वरित करवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू किया जा सके.