जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी ने शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए जेएमएम के जिला अध्यक्षणे बताया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने प्रखण्ड में शहीद दिवस मनाएंगे.
शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस
जमशेदपुर में सोनारी उलियान स्थित निर्मल भवन में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मनाने को लेकर जेएमएम की जिला कमिटी ने बैठक की है. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा बहरागोड़ा विधायक के अलावा सबिता महतो और कमिटी के सदस्य मौजूद रहे. आपको बता दे कि 8 अगस्त 2020 को वीर शहीद निर्मल महतो का शहादत है. इस बार कोरोना के कारण आयोजन में बदलाव किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: प्रवासियों को नहीं मिला रोजगार तो बिगड़ जाएगा क्षेत्र का माहौल: समीर महंती
कोरोना के कारण नहीं होगा आयोजन
जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है और सभा या किसी आयोजन करने से भीड़ लगेगी, जो कोविड 19 के गाइड लाइन का उल्लंघन होगा. इसके कारण इस बार 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने प्रखण्ड में शहीद को श्रद्धांजलि देंगे. कोई सभा नहीं की जाएगी.