जमशेदपुरः जिले के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है. उलीडीह थाना की पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर युवती ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती पश्चिम सिंहभूम की रहने वाली है जो जमशेदपुर के सीताराम द्वारा क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. मामले में युवती ने बताया है कि समीर पिंगुआ युवक से फोन के जरिए उसकी बातचीत होती थी इस दौरान दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग हो गया.
वहीं समीर उससे शादी की बात कह उसे घुमाने के लिए बाहर भी ले जाया करता था और यौन शोषण करता था दोनों का संबंध फरवरी 2020 से था.
यह भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा के लिए सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी, उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की अपील
युवती ने बताया है कि अब युवक को शादी करने के लिए कहने पर वह उसके साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा है. शादी से इंकार कर रहा है और कुछ दिनों से उसका फोन भी रिसीव नहीं करता.
युवती ने बताया की जानकारी मिली है कि युवक ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है. पीड़िता द्वारा इस मामले में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई है. वहीं मामले में उलीडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.