जमशेपुर: लौहनगरी के पारडीह इलाके में बिजली के खंभे में अचानक करंट दौड़ने से सात बिजली कर्मी बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, घटना एमजीएम थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी की है. यहां बिजली विभाग द्वारा कराए जा रहे बिजली के काम में 7 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. इससे सभी मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बहरागोड़ा के रहने वाले हैं और बिजली विभाग द्वारा इन लोगों से खंभा लगवाया जा रहा था, तभी तार में करंट आ गया और सातों मजदूर बिजली की चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मंत्री सरयू राय एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां मंत्री ने सभी मरीजों का हाल चाल लिया. वहीं, मंत्री ने इस मामले पर चिंता जताते हुए बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई है. मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के जीएम और सचिव से इस मामले पर जांच की मांग की है.