जमशेदपुर: लौहनगरी में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात हर दिन बढ़ती जा रही है. वाहन चोरों के बढ़ रहे आतंक से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है. शहर में पिछले एक साल के भीतर लगभग 3 करोड़ रुपए की मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है.
चोरी के आंकड़े बताते हैं कि एक साल में 713 दो पहिया वाहनों की चोरी हुई है, जिसमें 70% ऐसे हैं जिसे एक साल या उससे कम अवधि में खरीदा गया था. शहर में कई जगहों पर बाइक चोरी की लिहाज से डेंजर जोन बनाए गए हैं. जिसमें जुबली पार्क, साकची, बिष्टुपुर और अमर मार्केट शामिल हैं. इन जगहों पर दो पहिया वाहन लगातार चोरी हो रहे हैं. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पूरे शहर में विशेष अभियान चला रही है, वहीं बाइक चोर गिरोह भी शहर में हर दिन बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, टाटा-रांची फोरलेन का जल्द पूरा होगा काम
बाइक चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान हैं. वरिष्ठ पत्रकार की माने तो शहर में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह घूम रहा है, जो आसानी से दो पहिया वाहन की चोरी कर अन्य राज्य तक पहुंचा रहे हैं.
वहीं शहर के सिटी एसपी का कहना है कि बाइक चोरी की घटना के खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है, साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग भी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपने वाहन में मजबूत ताला लगाने की अपील की है.