जमशेदपुरः सरायकेला-खरसावां जिले में बीते सोमवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के काफिले पर हमला किया था. बताया जा रहा कि हमले को नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने अंजाम दिया था. वहीं, घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने एलर्ट जारी कर दिया है.
इस सबंध में जिले एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सरायकेला की घटना को अंजाम महाराज प्रमाणिक दस्ता ने दिया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के आकाश और सचिन का दस्ता भी अभी महाराज प्रमाणिक दस्ता के साथ ही है. इन सभी गिरोह ने मिलकर सरायकेला की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढे़ं-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय, मरीज डर के साए में करा रहे इ…
घटना के बाद जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर जोरदार ढंग से अभियान की शुरूआत कर दी है. जिससे नक्सलियों के दस्ते अगर पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रवेश करे तो उसपर कार्रवाई किया जा सके.