जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त विजया जाधव अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही हैं. उपायुक्त के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन को सफलता मिल रही है. सोमवार की देर रात भी पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की गई. जिसमें करीब 38 हजार सीएफटी अवैध बालू डंप पाया गया. जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने घाटशिला में सात स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें प्रशासन को यह सफलता हाथ लगी है. मामले में प्रशासन ने दो नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
चार घंटे तक चली छापेमारी: घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी सत्यवीर रजक के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक छापेमारी की गई. जिसमें धालभूमगढ़ प्रखंड और गुड़ाबांदा में अवैध रूप से बालू डंप पाया गया. वहीं गुड़ाबांदा इलाके के नेकड़ाशोली, धीबर टोला फॉरेस्ट ब्लॉक एरिया में भी छापेमारी की गई. इस दौरान धालभूमगढ़ से 34 हजार सीएफटी और गुड़ाबांदा से लगभग चार हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया है.
टीम में कौन -कौन थे शामिल: टीम में धालभूमगढ़ सीओ सदानंद महतो, गुड़ाबांदा सीओ सह बीडीओ स्मिता नगेसिया, कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, अवर निरीक्षक अभिनय कुमार, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी और अंचल कर्मी शामिल थे. वहीं प्रशासन ने मामले में बालू के अवैध भंडारण के आरोप में बबलू साव और टुनटुन पंडित नामक शख्स पर धालभूमगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
जारी रहेगा प्रशासन का अभियानः इस सबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन, परिवहन और खनिजों का भंडारण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कार्रवाई में शामिल घाटशिला एसडीओ सहित पूरी टीम को बधाई दी है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में खनिजों का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बालू माफियाओं को आगाह करते हुए कहा कि खनिजों का अवैध कारोबार करने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.