जमशेदपुर: शारदीय नवरात्रि के दौरान देशभर में पूजा-पाठ का माहौल देखने को मिलता है. पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर से सटे सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पंचायत क्षेत्र में जय मां शक्ति कल्याण मंडप में माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. यहां मां विंध्यवासिनी सेवा की ओर से आयोजित पूजा में ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हो रही पूजा, कोडरमा में पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप
यहां माता दुर्गा की पूजा स्कूली छात्रों द्वारा की जाती है. बच्चे यहां रोजाना पूजा में शामिल होते हैं और आरती करते हैं. यहां बच्चे भक्तिभाव से देवी मां की पूजा करते हैं और उनसे सभी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि बच्चों की पूजा से मां प्रसन्न होती हैं. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार, छोटे बच्चों में धर्म का विकास होता है और संस्कृति के प्रति उनकी आस्था बनी रहे और उनका आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है.
बच्चों के शामिल होने से बढ़ जाती है पूजा की रौनक: समिति के अध्यक्ष अनमोल वर्मा ने बताया कि यहां नौ दिनों तक देवी मां की पूजा की जाती है और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है, जिसके बाद देवी मां को विदाई दी जाती है. समिति में शामिल महिलाओं के मुताबिक बच्चों के शामिल होने से पूजा की शोभा और बढ़ जाती है. उनका मानना है कि नवरात्रि में शक्ति की पूजा की जाती है और महिलाएं शक्ति का रूप हैं. ऐसे आयोजनों के जरिए नई पीढ़ी को अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ आस्था से जोड़ने की कोशिश की जाती है.