ETV Bharat / state

Navratri 2023: जमशेदपुर के इस पंडाल में विशेष तरीके से की जाती है मां दुर्गा की पूजा, स्कूली छात्र करते हैं माता की आरती - jharkhand news

जमशेदपुर में शारदीय नवरात्र के दौरान स्कूली बच्चे शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में आयोजित पूजा में भाग लेते हैं. पूजा समिति ने बताया कि यहां ग्रामीण इलाकों से आये छात्र नौ दिनों तक देवी मां की पूजा करते हैं. School students worship Maa Durga in Jamshedpur

School students worship Maa Durga in Jamshedpur
इस पंडाल में विशेष तरीके से की जाती है मां दुर्गा की पूजा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 6:38 PM IST

इस पंडाल में विशेष तरीके से की जाती है मां दुर्गा की पूजा

जमशेदपुर: शारदीय नवरात्रि के दौरान देशभर में पूजा-पाठ का माहौल देखने को मिलता है. पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर से सटे सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पंचायत क्षेत्र में जय मां शक्ति कल्याण मंडप में माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. यहां मां विंध्यवासिनी सेवा की ओर से आयोजित पूजा में ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हो रही पूजा, कोडरमा में पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

यहां माता दुर्गा की पूजा स्कूली छात्रों द्वारा की जाती है. बच्चे यहां रोजाना पूजा में शामिल होते हैं और आरती करते हैं. यहां बच्चे भक्तिभाव से देवी मां की पूजा करते हैं और उनसे सभी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि बच्चों की पूजा से मां प्रसन्न होती हैं. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार, छोटे बच्चों में धर्म का विकास होता है और संस्कृति के प्रति उनकी आस्था बनी रहे और उनका आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है.

बच्चों के शामिल होने से बढ़ जाती है पूजा की रौनक: समिति के अध्यक्ष अनमोल वर्मा ने बताया कि यहां नौ दिनों तक देवी मां की पूजा की जाती है और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है, जिसके बाद देवी मां को विदाई दी जाती है. समिति में शामिल महिलाओं के मुताबिक बच्चों के शामिल होने से पूजा की शोभा और बढ़ जाती है. उनका मानना है कि नवरात्रि में शक्ति की पूजा की जाती है और महिलाएं शक्ति का रूप हैं. ऐसे आयोजनों के जरिए नई पीढ़ी को अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ आस्था से जोड़ने की कोशिश की जाती है.

इस पंडाल में विशेष तरीके से की जाती है मां दुर्गा की पूजा

जमशेदपुर: शारदीय नवरात्रि के दौरान देशभर में पूजा-पाठ का माहौल देखने को मिलता है. पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर से सटे सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पंचायत क्षेत्र में जय मां शक्ति कल्याण मंडप में माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. यहां मां विंध्यवासिनी सेवा की ओर से आयोजित पूजा में ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हो रही पूजा, कोडरमा में पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

यहां माता दुर्गा की पूजा स्कूली छात्रों द्वारा की जाती है. बच्चे यहां रोजाना पूजा में शामिल होते हैं और आरती करते हैं. यहां बच्चे भक्तिभाव से देवी मां की पूजा करते हैं और उनसे सभी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि बच्चों की पूजा से मां प्रसन्न होती हैं. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार, छोटे बच्चों में धर्म का विकास होता है और संस्कृति के प्रति उनकी आस्था बनी रहे और उनका आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है.

बच्चों के शामिल होने से बढ़ जाती है पूजा की रौनक: समिति के अध्यक्ष अनमोल वर्मा ने बताया कि यहां नौ दिनों तक देवी मां की पूजा की जाती है और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है, जिसके बाद देवी मां को विदाई दी जाती है. समिति में शामिल महिलाओं के मुताबिक बच्चों के शामिल होने से पूजा की शोभा और बढ़ जाती है. उनका मानना है कि नवरात्रि में शक्ति की पूजा की जाती है और महिलाएं शक्ति का रूप हैं. ऐसे आयोजनों के जरिए नई पीढ़ी को अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ आस्था से जोड़ने की कोशिश की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.