जमशेदपुर: झारखंड के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम अपने दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर और इसके आसपास क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कंपनी के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में आए सभी कंपनी प्रतिनिधियों को एक माह का समय देते हुए जल्द सुधारने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- रामेश्नव उरांव पर बीजेपी ने किया पलटवार, आदित्य साहू ने कहा- कांग्रेस की नीति फूट डाला राज करो
बैठक से नहीं हैं संतुष्ट
इस दौरान उन्होंने बताया कि वे लाफार्ज और जुस्को के साथ बैठक कर संतुष्ट नहीं है. पर्यावरण के बारे में जो सवाल किया गया था, उस पर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में कार्रवाई भी कर सकते हैं. जमशेदपुर में कंपनी के मालिकों की ओर से एसटी और एससी मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. उन्हें मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. 8 घंटे के बजाय 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है. जब वे इसकी शिकायत करने अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्र के सभी कंपनी के प्रबंधन से एसटी-एससी मजदूरों का रिकॉर्ड मांगा गया है.
एससी एसटी का शोषण नहीं करने का निर्देश
उन्होंने कहा कि सीएसआर का पैसा कहां लगाया जा रहा है, इसकी जानकारी विभिन्न कंपनियों से ले रहे हैं. शिक्षा पानी और शौचालय की दिशा में कितने खर्च किए गए हैं. इसका भी ब्यौरा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मीटिंग कर सभी कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि को एससी एसटी का शोषण नहीं करने का निर्देश दिया है. एक माह के बाद कंपनी प्रबंधन इस दिशा में प्रयास नही करती है, तो उनपर कार्रवाई होगी.