जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर में हुए हिंसक झड़प के आरोप में जिला प्रशासन के द्वारा जेल भेजे गए हिन्दू नेताओं के समर्थन में जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा खुल कर मैदान में सामने आ गई है. भाजमो ने जेल में बंद सभी हिंदू नेताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर सर्वजन हिंदू समिति के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. आंदोलन के पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बारीडीह कार्यालय में विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. यह कार्यक्रम सफल हो, उसे लेकर व्यापक दिशा-निर्देश भी विधायक सरयू राय ने दिए.
20 अप्रैल से शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान: इस संबंध में बुधवार को जमशेदपुर के बर्मामाइंस, सीतारामडेरा, बिरसानगर में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वजन हिंदू समिति के बैनर तले जेल भेजे गए हिंदू नेताओं की बिना शर्त जेल से रिहाई को लेकर 20 अपैल से हस्ताक्षर अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा. यह अभियान शहर के 15 स्थानों मे शाम के पांच बजे से शाम के सात बजे तक चलाया जाएगा. यह आंदोलन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए किया जाएगा. किसी भी सूरत मे यह आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होने दिया जाएगा. यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक इन नेताओं की रिहाई नहीं हो जाएगी. बैठक में सभी भाजमो के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लें. भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर पश्चिम के संयोजक मुकुल मिश्रा, पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर सर्वजन हिंदू समिति के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन का आह्वान किया है.