जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय के समर्थन में जदयू प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. यहां से जदयू प्रत्याशी ने बताया कि उनके शीर्ष नेता नीतीश कुमार के निर्देश पर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए नामांकन नहीं किया गया है.
जदयू करेगी समर्थन
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है. बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय के समर्थन में जदयू के प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है. वे अपना समर्थन सरयू राय को देंगे. उन्हें भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा 17 नवंबर को किए थे.
ये भी पढ़ें-धनवार विधायक राजकुमार यादव ने भरा पर्चा, कहा- भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है
देर रात सरयू राय ने यह घोषणा किया कि वे सिर्फ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इधर, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी संजीव आचार्य और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के जदयू प्रत्याशी संजय ठाकुर ने सरयू राय को समर्थन देने के लिए नामांकन नहीं किया है.
शीर्ष नेता के निर्देश पर नहीं किया नामांकन
जदयू प्रत्याशी संजय ठाकुर ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार के निर्देश पर उन्होंने अपना नामांकन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए उन्होंने नामांकन नहीं किया है.