जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में 10वी और 11वीं की परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक सरयू राय सम्मानित करेंगे. इसकी घोषणा रविवार को विधायक सरयू राय ने की है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना को लेकर सरयू राय ने JNAC को दिया विधायक निधि से 17 लाख
विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों की शैक्षणिक और भौतिक स्थिति में सुधार लाने का अभियान शुरू किया है. इसे लेकर उन्होंने सेवानिवृत क्षेत्रिय पदाधिकारी एसपी सिंह को विधायक शिक्षा प्रतिनिधि नियुक्त किया है और निर्देश दिया है कि वे लगातार क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों का भ्रमण करें और कर्मियों के बारे में जानकारी दें, ताकि स्कूली शिक्षा की स्थिति को सुधारा जा सके.
जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में 40 स्कूल
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में 40 सरकारी विद्यालय हैं. इन विधालयों का विधायक सरयू राय भ्रमण कर चुके हैं. भ्रमण के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति काफी कम है. विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर कदम उठाया जाए.
अनुदान राशि का नहीं हो रहा उपयोग
पिछले 4 वर्षों से इस क्षेत्र के दो विद्यालयों की आधारभूच संरचना सुदृढ़ करने को लेकर राज्य सरकार ने करीब दो करोड़ रुपए का अनुदान दिया था. इसमें आदिवासी प्लस टू विद्यालय का पुराना भवन तोड़कर नया भवन बनाने के लिए 1.37 करोड़ मिले थे. हालांकि, पुराने भवन को तोड़ दिया गया, लेकिन नया भवन अब तक बना नहीं है. वहीं, दूसरे अनुदान की रकम लौट गई है, जिसे वापस लाने की कोशिश की जा रही है. पीपुल्स अकादमी में पुस्तकालय भवन की संरचना और पुस्तकों के लिए 50 लाख रुपए मिले थे. इस राशि का भी उपयोग नहीं होने हो सका था.