जमशेदपुरः लौहनगरी के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद है. इसको लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को गोलमूरी पावर ग्रिड स्टेशन का निरीक्षण किया और आस्था पावर सब स्टेशन तक बिजली ले जाने वाले कार्यों की प्रगति को देखा.
और पढ़ें- डॉ. अजय के बाद प्रदीप बालमुचू और सुखदेव भगत का भी घर वापसी का रास्ता साफ, जल्द हो सकते हैं शामिल
यह नया रास्ता बन जाने के बाद बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु इलाकों में बिजली आपूर्ति में काफी सुधार आने की उम्मीद है. ग्रिड में इसके लिये बनाए जा रहे नए ढांचे का सिविल वर्क पूरा हो गया है. 10 दिन में यहां सामान पहुंच जाने और इसके बाद एक सप्ताह में लाइन चालू होने की उम्मीद है. सरयू राय ने गोविंदपुर से आस्था सब स्टेशन तक अंडरग्राउंड केबल ले जाने की प्रगति की भी जानकारी विभाग के जीएम से ली. टेलेक्सटेड से एनओसी लेने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक है. दोनों कार्य पूरा हो जाने पर इस बस्ती में बिजली व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है.